रविवार की शाम ऋषिकेश के बैराज कॉलोनी में अचानक लोगों ने दांत वाले हाथी (टस्कर) को देखा। हाथी मद मस्त होता हुआ कॉलोनी में घूमने लगा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। उसने अपनी सूंड से एक युवक को गिरा दिया। गनीमत रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई। हाथी ने एम्स रोड पर काफी देर तक चहलकदमी की, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। इस दौरान लोग घबराए हुए नजर आए और कई लोग अपने मोबाइल से हाथी का वीडियो बनाने लगे। कुछ लोग इधर-उधर भागते हुए, तो कुछ उसकी वीडियो बनाते हुए नजर आए। हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को हाथी ने अपनी सूंड से गिरा दिया। इससे आसपास के लोग और ज्यादा डर गए। कुछ ही देर बाद हाथी वहां से बैराज की ओर चला गया। हालांकि इस घटना ने स्थानीय लोगों के दिलों में डर और चिंता बढ़ा दी। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब ऋषिकेश में जंगली हाथी देखा गया है। इससे पहले भी हाथी को कई बार नेपाली फार्म, गंगा नगर और आसपास के इलाकों में देखा जा चुका है।
ऋषिकेश में यहां सड़क पर आ धमके गजराज, युवक को सूंड से उठाकर पटका
By
Posted on