उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की फाइलन लिस्ट जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का ऐलान किया है। 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा। 31 जनवरी की नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की फाइलन लिस्ट जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का ऐलान किया है। जिसके बाद अब एक बार प्रदेश में सियासत गरमाने जा रही है। इससे पहले आरक्षण को लेकर भी अंतिम सूची जारी की गई। जिसमें मामूली फेरबदल करते हुए निकायों को लेकर आरक्षण संबंधी निकायोंं की स्थिति साफ हो पाई है।