कोटद्वार में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र रावत के चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से दिए एक बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है। सुबोध के बयान को कांग्रेस ने महिला विरोधी मानसिकता करार देने के साथ उनसे माफी मांगने की मांग की है।
पार्टी प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने आरोप लगाया कि मंत्री सुबोध उनियाल ने चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक सभा में अपने बयान में कहा कि कांग्रेस में एक मर्द नहीं बचा जो पार्टी ने कोटद्वार सामान्य सीट पर एक महिला को उतार दिया।
दसौनी ने कहा कि मंत्री का यह बयान भाजपा के चाल चरित्र और निम्न मानसिकता को प्रदर्शित करता है। साथ ही भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है।
दसौनी ने कहा यह तो कांग्रेस की अच्छी विचारधारा है कि सामान्य सीट पर भी जिस तरह से पार्टी ने महिला को प्रत्याशी बनाया है, वह बताता है कि कांग्रेस पार्टी मातृशक्ति को पुरुषों से कमतर नहीं आंकती है।
![](https://thekhabarnamaindia.com/wp-content/uploads/2023/04/Khabarnama-India-Logo.png)