उत्तराखंड सरकार महिलाओं की आय बढ़ाने को लेकर तमाम योजनाएं संचालित कर रही है. साथ ही महिलाएं स्वयं सहायता समूह को जीरो ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध करा रही हैं. ताकि, महिलाएं बढ़-चढ़कर न सिर्फ खुद स्वरोजगार से जुड़ें, बल्कि अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के जरिए रोजगार उपलब्ध कराएं. इसी कड़ी में सचिवालय में महिला समूह की ओर से स्टाल लगाए गए हैं. जिनका शुभारंभ सीएम धामी ने किया. इस मौके पर उन्होंने घी की खरीदारी कर बहनों को प्रोत्साहित किया.
दरअसल, उत्तराखंड सरकार की ओर से ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’ भी संचालित की जा रही है. इन योजनाओं के तहत महिला स्वयं सहायता समूह स्वरोजगार से जुड़कर अन्य महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रही हैं. ऐसे में सोमवार को सचिवालय में तमाम महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से स्थानीय उत्पादों को लेकर स्टाल लगाया गया. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ कर महिला समूह की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया. साथ ही स्टाल में लगाए गए स्थानीय उत्पादों का स्वाद भी लिया.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साल 2023 में दीपावली के मौके पर ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ का शुभारंभ किया गया था, जिसके परिणाम बहुत अच्छे हैं. महिला स्वयं सहायता समूह इस योजना का लाभ उठाते हुए तमाम स्थानीय उत्पादन बना रही हैं. ये सभी उत्पाद काफी अच्छे हैं. चाहे वो खिलौने हो या फिर खाने पीने की चीजें हों. साथ ही कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है. लिहाजा, महिला समूह की ओर से राखियां भी तैयार की गई हैं. ऐसे में जरूरत है कि सभी लोग बढ़-चढ़कर इन उत्पादों को खरीदें.