देहरादून— प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज इस्तीफा देते हुए कई बातें कहीं उनके अनुसार पौड़ी के एक छोटे से गांव से वह आए और प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने तक का सफर उन्होंने तय किया बीजेपी में ही यह संभव हो सकता था उनके अनुसार पार्टी ने 4 साल उन्हें मौका दिया वह उसके लिए पार्टी का धन्यवाद देते हैं उनके अनुसार प्रदेश में कई योजनाओं को उन्होंने चलाया चाहे स्वरोजगार का मुद्दा हो या फिर पहाड़ की महिलाओं के सिर से घास हटाने की कोशिश उसके लिए घसियारी योजना मैंने शुरू की थी वह तमाम कोशिश है आने वाले मुख्यमंत्री जारी रखेंगे हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि ये जानने के लिए दिल्ली जाना होगा।
वही इस्तीफा देने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकर्ताओं सेे भी मिले और मुख्यमंत्री आवास केेे लॉन मैं कार्यकर्ताओं केेे साथ ही बैठ गए हालांकिि कार्यकर्ताओं के साथ मिलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत भावुक भी हुए वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अब कार्यकर्ताओं से मिलने का और समय मिल सकेगा।