उत्तराखंड के प्रशासनिक गलियारे से ट्रांसफर- पोस्टिंग की खबर है। तीन IFS अधिकारी को सरकार ने नई जिम्मेदारी दी है। पहले से ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को देख रहे इन अधिकारियों को शासन ने एक और जिम्मेदारी दी है। चकराता वन प्रभाग में उपवन संरक्षक पद पर तैनात अभिमन्यु को बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिमन्यु को गोविंद वन्य जीव पशु विहार में उपनिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। IFS अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी से जुड़ी सूची में गढ़वाल APCCF नरेश कुमार भी शामिल हैं, उन्हें मौजूदा जिम्मेदारी के अलावा महाप्रबंधक गढ़वाल उत्तराखंड वन विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कुमाऊं के चीफ धीरज पांडे को महाप्रबंधक कुमाऊं उत्तराखंड वन विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप गई है। खास बात यह है कि इस सूची में राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक पद पर किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
उत्तराखंड वन विभाग में तीन IFS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, जानें डिटेल
By
Posted on