देश

देशभर में बारिश का कहर: हिमाचल, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यों में तबाही, हजारों पर्यटक फंसे

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानों तक बाढ़, भूस्खलन और जलभराव के कारण हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्यप्रदेश जैसे राज्य सबसे अधिक प्रभावित हैं।

हिमाचल में आफत की बारिश: हाईवे बंद, 2 हजार से ज्यादा टूरिस्ट फंसे

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन ठप है। बुधवार रात हुई मूसलधार बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ। मंडी के बनाला इलाके में कुछ वाहन मलबे में दब गए हैं। कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों में मोबाइल नेटवर्क ठप है। तीन दिनों से इन इलाकों में संपर्क नहीं हो पाया है।

अब तक राज्य में बारिश और बाढ़ जनित हादसों में 310 लोगों की मौत, 369 घायल और 38 लापता हो चुके हैं। 1,240 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें 331 पूरी तरह ढह गए हैं। मौसम विभाग ने शिमला, मंडी, सिरमौर, ऊना और हमीरपुर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

पंजाब: 150 गांवों में बाढ़, स्कूल बंद, भाखड़ा डैम से पानी छोड़ा गया

भारी बारिश के कारण पंजाब के सात जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। रावी, ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं और 30 अगस्त तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
भाखड़ा डैम का जलस्तर 1,680 फीट तक पहुंच गया है, जिससे गोविंद सागर झील अब खतरे के निशान से केवल 8 फीट नीचे है। एहतियातन बांध के चारों गेट खोल दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर: 41 मौतें, झेलम नदी उफान पर, दिल्ली में भी अलर्ट

जम्मू संभाग में अचानक आई बाढ़ और बादल फटने से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं दिल्ली में यमुना का जलस्तर फिर बढ़ने से निचले इलाकों में चेतावनी जारी कर दी गई है।

फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई है, जो आज सुबह 11:30 बजे जम्मू स्टेशन से दिल्ली रवाना हुई।

उत्तर प्रदेश: 17 जिलों में बाढ़, मुख्यमंत्री ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए

यूपी में पिछले पांच दिनों की भारी बारिश के बाद आज राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन पूर्वांचल के 13 जिलों में फिर से बारिश का अलर्ट है। 17 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में रहकर राहत-बचाव कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

मध्यप्रदेश: भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट

गुरुवार से मध्यप्रदेश में फिर से भारी बारिश की संभावना है। खरगोन, खंडवा समेत 10 जिलों में अगले 4 दिनों तक लगातार तेज बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने का अनुमान है।

राजस्थान: जोधपुर में घुटनों तक पानी, बोलेरो बहने से 3 की मौत

जयपुर, जोधपुर और भरतपुर में बुधवार को हुई भारी बारिश ने शहरों को थाम दिया। जोधपुर की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, बाइक और गाड़ियां बहने लगीं। लूणी नदी में बोलेरो के बहने से एक मां और उसकी दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई।

बिहार, झारखंड और बंगाल में भी बारिश का असर

बिहार के 12 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मुंगेर और बक्सर में गंगा नदी खतरे के निशान के पास बह रही है, जिससे दियारा क्षेत्र में सैकड़ों घर डूब चुके हैं।

झारखंड में बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम के कारण 28 अगस्त से 2 सितंबर तक लगातार बारिश हो सकती है। हवाओं की रफ्तार 40 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।

हरियाणा में अगले 3 दिन तेज बारिश की संभावना

हरियाणा में फिलहाल कोई बड़ा अलर्ट नहीं है, लेकिन 13 जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 31 अगस्त से भारी बारिश के आसार हैं। बुधवार को बारिश के चलते रोडवेज की कई बस सेवाएं बंद, पठानकोट, जम्मू और कटरा के रूट प्रभावित हुए। रेलवे ने 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

असम में 3 घंटे की बारिश ने गुवाहाटी को किया जलमग्न

गुवाहाटी में बुधवार शाम हुई सिर्फ तीन घंटे की बारिश ने शहर को ठप कर दिया। कई सड़कों और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया, ट्रैफिक पूरी तरह जाम रहा।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top