मनोरंजन

आर माधवन की आगामी फिल्म ‘टेस्ट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी फिल्म

नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म ‘टेस्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म तीन अलग-अलग किरदारों की जिंदगी को एक साथ जोड़ती है। एक क्रिकेटर का जुनून, एक शिक्षक का प्यार और फर्ज के बीच का द्वंद्व, और एक वैज्ञानिक की प्रतिभा। यह फिल्म इन सबको एक निर्णायक मोड़ तक ले जाती है। ट्रेलर में आर माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे बड़े सितारे नजर आते हैं। यह निर्देशक एस शशिकांत की पहली फिल्म है, जिसे वाईनॉट स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फिल्म में सरवनन (आर माधवन) और कुमुदा (नयनतारा) एक शादीशुदा जोड़े के रूप में दिखते हैं, जो अपने सपनों और रिश्तों के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करते हैं। दूसरी ओर, अर्जुन (सिद्धार्थ) एक क्रिकेटर है, जो खेल और निजी जिंदगी के बीच फंसा हुआ है। उसकी पत्नी पद्मा (मीरा जैस्मिन) अपने परिवार को हर हाल में बचाने की जद्दोजहद में जुटी है। ट्रेलर से साफ है कि यह फिल्म खेल के साथ-साथ इंसानी रिश्तों और फैसलों की गहराई को भी दिखाएगी।

निर्देशक ने की कलाकारों की तारीफ
निर्देशक एस शशिकांत ने फिल्म के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा, “टेस्ट का निर्देशन करना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है। यह मेरी पहली फिल्म है। इसने मेरी कहानी कहने की काबिलियत को भी परखा। यह फिल्म सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है, बल्कि यह इंसानी जज्बातों, हमारे फैसलों और जीत-हार के बीच की बारीक रेखा को दिखाती है। माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए खास रहा। मुझे उम्मीद है कि दुनियाभर के दर्शक नेटफ्लिक्स पर इसे देखकर इस कहानी से जुड़ेंगे।”

नेटफ्लिक्स की इस साल की पहली तमिल ओरिजनल फिल्म
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा, “तमिल सिनेमा अपनी गहरी और भावनात्मक कहानियों के लिए जाना जाता है। ‘टेस्ट’ इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। यह फिल्म खेल के रोमांच को पारिवारिक रिश्तों की भावनाओं के साथ जोड़ती है। शशिकांत ने अपनी पहली फिल्म में ही कमाल कर दिखाया है। हमें उनकी सोच पर भरोसा था। उन्होंने एक ऐसी कहानी बनाई जो हर किसी को छू सकती है। माधवन, नयनतारा, सिद्धार्थ और मीरा जैस्मिन जैसे सितारों का एक साथ आना इस फिल्म को खास बनाता है। इस साल की हमारी पहली तमिल ओरिजिनल फिल्म के तौर पर ‘टेस्ट’ दर्शकों के लिए जरूर देखने लायक होगी।”

माधवन ने अपने किरदार पर कही ये बात
आर माधवन ने अपने किरदार सरवनन के बारे में कहा, “मेरा किरदार सरवनन एक वैज्ञानिक है, जो अपनी खोजों के लिए पूरी तरह समर्पित है। ठीक वैसे ही जैसे वह अपने काम में सच्चाई लाना चाहता है, मैं भी अपने रोल में वही कोशिश करता हूं। ‘टेस्ट’ फिल्म मेहनत, सपनों और अपनी पहचान को बचाने की कहानी है। शशिकांत मेरे दोस्त हैं और उनकी पहली फिल्म में काम करना मेरे लिए यादगार रहा। नेटफ्लिक्स के साथ मेरा अनुभव हमेशा अच्छा रहा है। मैं चाहता हूँ कि दर्शक इस फिल्म और सरवनन के किरदार को देखें और उससे जुड़ें।”

नयनतारा ने जताई ये उम्मीद
नयनतारा ने कुमुदा के किरदार को खास बताया। उन्होंने कहा, “कुछ कहानियां आपके दिल में बस जाती हैं। ‘टेस्ट’ उनमें से एक है। कुमुदा एक ऐसा किरदार है जो गहरे प्यार करता है, चुपचाप अपनी लड़ाई लड़ता है और ऐसे फैसले लेती है जो सब कुछ बदल देते हैं। इस किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक रहा। ट्रेलर अभी आया है और मैं चाहती हूं कि दर्शक इस सफर को महसूस करें। नेटफ्लिक्स के साथ मेरा रिश्ता मजबूत होता जा रहा है और मैं उम्मीद करती हूं कि कुमुदा की कहानी हर किसी तक पहुंचे।”

मीरा जैस्मिन कर रहीं फिल्मों में वापसी
मीरा जैस्मिन ने फिल्मों से वापसी को लेकर कहा, “टेस्ट के साथ सिनेमा में वापसी करना मेरे लिए भावनात्मक और संतुष्टि देने वाला अनुभव रहा। मेरा किरदार पद्मा एक ऐसी महिला है जो अपने परिवार और अपनों को बचाने के लिए हर कदम पर डटी रहती है। सिद्धार्थ के साथ सीन शूट करना हो या पूरी टीम के साथ काम करना, हर पल यादगार रहा। अब यह सब पर्दे पर देखना मेरे लिए खास है। मैं चाहती हूं कि दर्शक नेटफ्लिक्स पर टेस्ट को देखें और पद्मा की ताकत को महसूस करें।”

सिद्धार्थ ने अपने किरदार के बारे में दी जानकारी
सिद्धार्थ ने अपने किरदार अर्जुन को लेकर कहा, “क्रिकेट मेरे लिए हमेशा से एक जुनून रहा है। ‘टेस्ट’ में यह मेरे किरदार की जान है। अर्जुन ऐसा शख्स है जो क्रिकेट के लिए जीता है, लेकिन खेल से बाहर उसे ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं जो उसकी जिंदगी को हिला देते हैं। हर फैसले की एक कीमत होती है और यही इस किरदार को रोमांचक बनाता है। इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। खासकर इसलिए क्योंकि मैं इसके शुरू से जुड़ा हूं। मैं चाहता हूं कि दुनियाभर के दर्शक अर्जुन की कहानी को देखें।”

(साभार)

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top