उत्तरकाशी जिले के सालरा गांव में भीषण अग्निकांड हो गया। इसअग्निकांड में लकड़ी के कई मकान जलाकर राख हो गए। इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। साथ ही, राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार 27 मई को अपने ऑफिशियल ‘X’ हैंडल पर लिखा, ‘उत्तरकाशी के सालरा गांव में कई मकानों में आग लगने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें आग बुझाने के कार्यों में जुटी हुई हैं। राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।’
उत्तरकाशी के सालरा गांव में भीषण अग्निकांड की यह घटना सुबह 11:30 बजे की बताई जा रही है। खबर के मुताबिक, लकड़ी के मकानों में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उत्तराखंड सूचना विभाग के ‘X’ हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक, मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही मोरी से अग्निशमन टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। प्रशासन द्वारा तुरंत मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी मौके के लिए रवाना की गई है।