इस वक्त की बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने 10 श्रद्धालओं की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा श्रद्धालु अभी लापता है।प्राप्त जानाकरी के मुताबिक शाम करीब 5ः30 बजे बाबा अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 40 से ज्यादा यात्री अभी लापता है। जब बादल फटा तो उस समय गुफा के पास 40 से ज्यादा श्रद्धालुओं के फंसे होने की खबर है।
वहीं बाढ़ का पानी गुफा के सामने समतल मैदान के बीच से बहने लगा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, इसी दौरान पानी का तेज बहाव दो लंगर और 25 यात्री टेंट की चपेट में ले चुका था। वहीं यात्रियों में भगदड़ मच गई। आपदा प्रबंधन दलों ने यात्रियों को सुरिक्षत स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
कश्मीर जोन पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि अमरनाथ पवित्र गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी। वहीं तमाम एजेंसियां रेस्क्यू आपरेशन में जुटी है। और घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब स्थिति फिलहाल नियंमण में है।