खेल

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आज पंजाब किंग्स से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

दोनों टीमें पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के लिए आमने-सामने, अहमदाबाद में होगा महामुकाबला

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का खिताबी जंग अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें पहली बार चैंपियन बनने के इरादे से आमने-सामने होंगी। वर्षों से खिताबी सूखे से जूझ रही इन दोनों फ्रेंचाइज़ियों के लिए यह फाइनल किसी सपने से कम नहीं है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा।

विराट कोहली पर सबकी निगाहें
आईपीएल 2025 के फाइनल में सबसे बड़ी चर्चा का केंद्र एक बार फिर विराट कोहली हैं। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके कोहली इस सीज़न में ग़ज़ब की फॉर्म में हैं और फैंस को उनसे एक और शानदार पारी की उम्मीद है। यह उनका चौथा आईपीएल फाइनल होगा, और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी की जर्सी नंबर 18 पहने हजारों फैंस उनका समर्थन करते दिखाई देंगे। कोहली अब तक 614 रन बना चुके हैं और टीम की बल्लेबाज़ी की रीढ़ साबित हुए हैं।

आरसीबी की बैटिंग लाइन-अप में मजबूती
कोहली के अलावा फिल साल्ट ने भी धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने भी भरोसेमंद प्रदर्शन कर टीम को स्थिरता दी है। हालांकि टिम डेविड की फिटनेस अभी भी सवालों में है, जिन्होंने रोमारियो शेफर्ड के साथ डेथ ओवर्स में अहम भूमिका निभाई है। फाइनल में उनकी वापसी आरसीबी के लिए फायदेमंद हो सकती है।

तेज गेंदबाजी में धार
जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने आरसीबी की गेंदबाजी को नया जीवन दिया है। हेजलवुड अब तक 21 विकेट झटक चुके हैं और टूर्नामेंट के टॉप गेंदबाज़ों में शामिल हैं। पंजाब को हराकर क्वालिफायर-1 में फाइनल में पहुंचने वाली आरसीबी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

श्रेयस अय्यर का कप्तानी करिश्मा
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर बड़े मंच पर हैं। पिछले सीज़न कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले अय्यर ने इस बार पंजाब को फाइनल तक पहुंचाकर अपनी कप्तानी क्षमता का परिचय दिया है। 603 रनों के साथ वे टीम के टॉप स्कोरर हैं और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना उनके नेतृत्व कौशल को साबित करता है। वे आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल तक पहुंचाया है।

चहल और पंजाब की चुनौती
पंजाब की बल्लेबाजी प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस, प्रियांश आर्य और शशांक सिंह जैसे युवाओं पर निर्भर है, जो आक्रामक खेल दिखा सकते हैं। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की चोट चिंता का विषय है, लेकिन टीम को उनसे बड़ी भूमिका की उम्मीद है। मुंबई जैसी टीम को सीमित करने के बाद, पंजाब की गेंदबाजी कमजोर नहीं कही जा सकती।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top