प्रदेश के तमाम जगहों पर शराब की दुकानों को खोले जाने का विरोध किया जा रहा है. स्थानीय जनता उनके क्षेत्र में खोले जा रहे शराब की दुकानों का लगातार विरोध कर रही है. जिसको देखते हुए सीएम धामी ने जिन स्थानों पर जनता की ओर से शराब की दुकानों का विरोध किया जा रहा है, उन जगहों पर सचिव एवं आबकारी आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनता जिन शराब की दुकानों का विरोध कर रही हैं, उन दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानने साथ ही जनहित को देखते हुए उचित निर्णय लें.
