नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हार्दिक बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं दी। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 09 जून को अपने एक्स हैंडल पर लिखा, विकास का नया अध्याय लिखने को तैयार भारत ! विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सशक्त, सक्षम व शक्तिशाली भारत के शिल्पकार, राष्ट्रऋषि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेद्र मोद जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं !
सीएम धामी ने आगे लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री जी का तीसरा कार्यकाल ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में मज़बूती से आगे बढ़ने वाला स्वर्णिम काल होगा। निश्चित रूप से मोदी जी के सशक्त नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन कर उभरेगा और देशवासियों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगा। आपको बता दें कि मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शुरू हुआ। नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया गया था और वे समारोह में शामिल हुए।