उत्तराखंड के गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में करीब 16 महीने के लंबे इंतजार के बाद अब विधायकों व मंत्रियों से गुलजार होने जा रहा है. विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. यह सत्र तीन दिन तक चलेगा. लेकिन इस दौरान करीब पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली सहित कई विधेयक सरकार की तरफ से पेश किए जाएंगे. इस सत्र में कुल 490 सवाल भी लिस्टिंग हैं. हालांकि यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है. क्योंकि विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था, आपदा, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने वाली है. वहीं सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए कमर कस चुकी है. बता दें कि गैरसैंण में ही पिछले साल मार्च में बजट सत्र हुआ था. इस साल भी बजट सत्र यही कराने की तैयारी थी. लेकिन बाद में पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने देहारदून विधानसभा में सत्र आयोजित कराने का आग्रह किया, जिसके बाद यहां इस साल बजट सत्र नहीं चला.
इस वजह से लंबे इंतजार के बाद गैरसैंण में अब बुधवार से विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा. सत्र को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. सत्र के दो दिनों का एजेंडा भी सरकार ने तय कर लिया है. सत्र के पहले दिन बुधवार को केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैलारानी रावल व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. लंच के बाद सरकार तीन विधेयक सदन में पेश करेगी. वहीं 22 अगस्त को अनुपूरक बजट व खेल यूनिवर्सिटी विधेयक सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. सत्र को लेकर दोनों तरफ से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुई बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में मंत्री, विधायकों को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा गया है.