खेल

आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स होगी आमने- सामने 

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मुकाबले में आज यानि मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ ने अब तक 2 मैच खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की है। लखनऊ ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, जबकि पंजाब ने गुजरात टाइटंस को हराकर शुरुआत की थी।

मार्करम को बैठाने का जोखिम लेगा लखनऊ?
लखनऊ के लिए एडेन मार्करम शुरुआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने अब तक 15 और एक रन बनाए हैं। लखनऊ अगर एक अतिरिक्त गेंदबाज लेने की रणनीति बनाएगा तो उसके पास मार्करम की जगह शमार जोसेफ को खिलाने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। अगर लखनऊ की टीम मार्करम को बाहर बैठाती है तो कप्तान पंत पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं। पंत अतीत में भारत के लिए टी20 में ओपनिंग कर चुके हैं। अंडर-19 के दिनों में भी पंत ओपनर के तौर पर खेल चुके हैं।

जोसेफ को लेने से लखनऊ टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा जिसकी जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और प्रिंस यादव संभाल रहे हैं। मयंक यादव अब तक फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं जिस कारण वह फिलहाल टीम से नहीं जुड़े हैं। पिछले साल नीलामी में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत शुरुआती दो मैच में बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहने के बाद 27 करोड़ रुपये की अपनी मोटी कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

दिल्ली के सामने श्रेयस को रोकने की चुनौती
दिल्ली और पंजाब के बीच मैच के दौरान मुकाबला आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे और दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ियों के बीच होगा। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और दिल्ली के सामने उन्हें रोकने की चुनौती होगी। इस बात की संभावना कम है कि पंजाब अपने प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बल्लेबाजी स्थान को देखना दिलचस्प होगा। आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और इसी लय को जारी रखना चाहेंगे।

शशांक सिंह ने पिछले सत्र की शानदार लय बरकरार रखी ,है जबकि प्रियांश आर्य ने आईपीएल डेब्यू करते हुए पंजाब के लिए 23 गेंद में 47 रन बनाकर अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और इम्पेक्ट प्लेयर के रूप में उतरे मध्यम गति के गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने पंजाब के लिए प्रभावी गेंदबाजी की है। इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों, विशेषकर स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल है और दोनों टीम के स्पिनर मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?

मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।

कहाँ देख सकते हैं मुकाबला? 

मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप  पर देखा जा सकता है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top