केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, यहां भारतीय जनता पार्टी से आशा नौटियाल ने चुनाव में जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस के मनोज रावत और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिला है। इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। भाजपा विधायक शैलारानी रावत का जुलाई में निधन हो गया था, जिसके कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हार के बाद भाजपा के लिए केदारनाथ उपचुनाव नाक का सवाल बन गया था। इस सीट पर 57.64 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट आशा नौटियाल ने 5099 वोटों से जीत दर्ज की है। भाजपा की आशा नौटियाल को 23130, कांग्रेस के मनोज रावत को 18031, उक्रांद के आशुतोष भंडारी को 1301, पीपीआई (डी) के प्रदीप रोशन को 477, निर्दलीय त्रिभुवन सिंह चौहान को 9266 और आरपी सिंह को 486 वोट मिल चुके हैं।
केदारनाथ सीट पर फिर खिला कमल, आशा नौटियाल ने 5362 वोटों से जीता चुनाव
By
Posted on