उत्तराखंड

उधमसिंह नगर में गांजे की बड़ी खेप बरामद, ओडिशा से हो रही थी सप्लाई, दो तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर पुलिस ने यूपी सीमा पर चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से 47.998 किलो गांजा बरामद किया। मामले में आरोपी ओडिसा से सस्ते दाम में गांजा ला रहे कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों नशे के बड़े सौदागर के लिए काम करते थे। उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार देर रात पुलभट्टा थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम यूपी सीमा पर नेशनल ढाबे के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने बहेड़ी की ओर से आ रही कार को रोककर तलाशी ली तो कार की डिक्की से 11 पैकेटों में गांजा भरा मिला। बरामद गांजे का वजन 47.998 किलो है।

इस पर पुलिस ने कार सवार आर्यनगर (गदरपुर) निवासी मुकेश कुमार और ढाई नंबर कोपा गूलरभोज निवासी श्रवण कुमार को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के बड़े नशे के सौदागर दीपक गाइन के लिए काम करते हैं। दीपक पर शराब व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में रुद्रपुर थाने में करीब छह और पुलभट्टा थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। दोनों तस्करों ने बताया कि दीपक ने ओडिसा से सस्ते दाम पर गांजा मंगाया है। बताया कि गांजे को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्र में फुटकर में महंगे दामों पर बेचा जाना था

एसएसपी ने बताया कि मुकेश और श्रवण के साथ ही दीपक गाइन के खिलाफ 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एसआई पंकज कुमार, हेमचंद तिवारी, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, धरमवीर सिंह, कांस्टेबल महेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, चारू पंत आदि शामिल रहे।

गांजा तस्करी में पकड़ा गया श्रवण कुमार पहले से आपराधिक कार्यों में लिप्त रहा है। इससे पहले वह हाथी दांत की तस्करी में पकड़ा गया था। एसएसपी मिश्रा ने बताया कि नशे के सौदागरों के नेटवर्क को खत्म करने के एएनटीएफ गठित कर दी है। एक महीने के भीतर नशा तस्करी में लिप्त छुटभइये भी सलाखों के पीछे होंगे। अन्य आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सदर निहारिका तोमर आदि

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top