उत्तराखंड

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे करन और यशपाल आर्य, राहुल करन क़ो बोले you are doing a good job

राजस्थान के सवाई माधोपुर से राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में प्रतिभाग करते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, उप नेता प्रतिपक्ष श्री भुवन कापड़ी, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन विधायक गण वीरेंद्र जाती रवि बहादुर व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

लगभग 20 किलोमीटर की यात्रा के दौरान श्री करन माहरा ने राहुल गांधी के नेतृव में चल रही भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि इस यात्रा से देश व प्रदेश में आमजन में भारी उत्साह है उन लोगों में इस ऐतिहासिक यात्रा में जुड़ने की चाह है क्योंकि यह यात्रा पूरे विश्व में आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दे रही है, नफ़रत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि- हम होंगे कामयाब।

महाराने कहा की भारत के लोकतंत्र की सफलता की कुंजी है सामाजिक समरसता ,इसी उद्देश्य को हासिल करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गई है और इसमें हम सफल होते हुए नजर भी आ रहे हैं ।समाज के हर धर्म जाति वर्ग और तबके के लोगों से यात्रा को अभूतपूर्व जनसमर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है यही इस यात्रा का मकसद भी है। यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की भी राहुल गांधी से लंबी वार्ता हुई ।

दोनों ने ही देश में चल रहे सांप्रदायिक माहौल को लेकर चिंता जाहिर की। आर्य ने उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों और ताजा घटनाक्रमों से राहुल जी को अवगत कराया। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने उत्तराखंड के अध्यक्ष करन मेहरा की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि करन “you are doing a good job, keep it up”

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top