मौसम विभाग के मुताबिक तीन पहाड़ी जिले चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ की ऊंचाई वाले इलाकों में 11 जनवरी तक हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। हालांकि इसका कोई खास असर नहीं दिखाई देगा। 12 जनवरी से जरूर अच्छी बारिश हो सकती है जानकारों के अनुसार जोशीमठ में बारिश होने से पूर्व साहब की दिक्कत भी बढ़ सकती है। उधर रविवार को मैदानी इलाकों में घने कोहरे और ठंड ने लोगों को परेशान किया रुड़की और पंतनगर का तापमान न्यूनतम 10 डिग्री तक पहुंच गया।
