उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (DGRE) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से कहा गया है कि आने वाले दो दिनों में यानी कि 29 और 30 दिसंबर के बीच चमोली में 3 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भूस्खलन आ सकता है। दोनों विभागों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सतर्क रहने की सलाह दी है। पत्र में कहा गया है कि चमोली में 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में 29 दिसंबर 2024 की शाम 5 बजे से 30 दिसंबर 2024 की शाम 5 बजे के बीच लेवल 3 का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन इलाकों में भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में चेतावनी को ध्या में रखते हुए जिले में समुचित सुरक्षा संबंधी कदम उठाए जाएं। पत्र में आगे कहा गया है कि अलर्ट के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए अधिकारियों को निर्देश दें कि वह अलर्ट मोड में रहें।
उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन के लिए अलर्ट जारी, 3000 मीटर से ऊंचे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
By
Posted on