खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड यह मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगा। भारत ने कोलकाता और चेन्नई में खेले गए शुरुआती दो टी20 मुकाबले जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी की और भारत को 26 रन से हराकर सीरीज में वापसी की। अब यह सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है। अगर टीम इंडिया चौथा टी20 जीत जाती है तो 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगी।

संजू का फॉर्म बना सिरदर्द
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने टी-20 सत्र की शुरुआत बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन शतक के साथ की थी, लेकिन मौजूदा सीरीज में वह केवल 34 रन ही बना सके हैं। संजू पहले मैच में 26, दूसरे में पांच और तीसरे में तीन रन बनाए हैं। चिंता की बात यह है कि वह 145 किमी की रफ्तार से अधिक वाली गेंदों का सामना नहीं कर पा रहे।

बांग्लादेश के विरुद्ध उन्होंने तसकीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब की गेंदें खेलीं थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका के एंडिले साइमलेन और लुथो सिपाम्ला की गेंदों का उन्होंने सामना किया। ये बहुत खतरनाक तेज गेंदबाज नहीं हैं और सैमसन ने उन्हें बखूबी खेला, लेकिन जब सामने जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड आए, जो 145 से 155 किमी की रफ्तार से गेंद डालते हैं तो सैमसन को उनके सामने खेलने में परेशानी हो रही है।

भारत का इंग्लैंड पर दबदबा
भारतीय टीम 2017 से इंग्लैंड पर टी-20 सीरीज में श्रेष्ठता दर्ज करती आ रही है। 2017 में भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, 2018 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, 2021 में पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से और 2022 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।

रिंकू सिंह की हो सकती है वापसी
रिंकू सिंह की कमर की तकलीफ के कारण सातवें नंबर पर ध्रुव जुरेल को उतारा गया लेकिन वह इस प्रारूप में फिट नहीं हो पा रहे। रिंकू को पहले दो मैचों में आराम दिया गया और वह चौथे मैच तक फिट हो सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है और मैच को ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार एप (Disney+ Hostar) पर देखा जा सकता है।

टीमें :

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरैल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा।

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्‍टन, जैमी स्मिथ, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, जैमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, साकिब महमूद।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top