उत्तराखंड

चारधाम के लिए कराना है रजिस्‍ट्रेशन तो जान लें ताजा अपडेट, इन दो दिनों में नहीं होगा ये काम

उत्‍तराखंड की चार धाम यात्रा (Uttarakhand Char Dham Yatra) के लिए इन दिनों भारी भीड़ जुट रही है. हर दिन काफी संख्‍या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं. उत्‍तराखंड में तेजी से बढ़ती भीड़ को देखते हुए फिलहाल दो दिनों के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद (Char Dham Registration Closed For Two Days) कर दिया गया है. आज और कल यानी 15 और 16 मई को रजिस्‍ट्रेशन नहीं होगा. बता दें कि अभी तक करीब 27 लाख श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. बता दें कि ऑनलाइन के अलावा प्रशासन ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी है. बगैर रजिस्ट्रेशन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन किए जा रहे हैं. इसके अनुसार ऋषिकेश सेंटर से प्रत्येक दिन प्रत्येक चार प्रत्‍येक धाम के लिए 1000 और कुल 4000 पंजीकरण किए जाने हैं. जबकि हरिद्वार सेंटर से प्रत्‍येक धाम के लिए 500 और कुल 2000 पंजीकरण किए जाने हैं. इसके लिए 18 काउंटर खोले गए हैं.

बताया जा रहा है कि इस साल श्रद्धालुओं की संख्‍या 44 फीसदी तक बढ़ी है. उत्‍तराखंड में बढ़ती भीड़ के चलते हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं. व्‍यवस्‍था को सुचारू रखने और सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल दो दिनों के लिए ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन को रोक दिया गया है. इस मामले में जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि 15 और 16 मई को दो दिन के लिए चार धाम यात्रा पंजीकरण बंद रहेगा. चार धाम यात्रा में अभी तक 26,73,519 लोगों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें सर्वाधिक 9.00,707 संख्या केदारनाथ धाम जाने वालों की है. बद्रीनाथ धाम के लिए 8,13,558, गंगोत्री के लिए 4,78,576 और यमुनोत्री जाने के लिए 4,21,366 श्रद्धालु तीर्थयात्री पंजीकृत हुए हैं।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top