जनपद टिहरी के ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सौड़ पानी थाना क्षेत्र देवप्रयाग के बदरीनाथ हाईवे पर रविवार की दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से 17 किमी. दूर सौड़पानी में हुआ है।जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची व राहत बचाव कार्य शुरू किया गया है।
मृतकों की सूची
1-धीरज सिंह रावत पुत्र रामदयाल रावत उम्र- 46 वर्ष निवासी -पौड़ी गढ़वाल( H.G)
2-संजीव कुमार भंडारी पुत्र स्वर्गीय बी0एस0 भंडारी उम्र -42 वर्ष निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश
3-अजीत पुत्र करतार सिंह निवासी समसपुर झज्जर
4-पवन सिंह भंडारी S/O जीत सिंह उम्र- 62 निवासी- गुड़गांव हरियाणा
5-जगेंद्र सिंह भंडारी S/O गोविंद सिंह भंडारी निवासी- इंद्रा पुरम गाज़ियाबाद।
ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो गया हादसा , 5 की मौत
By
Posted on