उत्तराखंड में मानसून अब विदाई पर है. ऐसे में मानसून जाते-जाते खूब बरस रहा है. यही वजह है कि बीती 24 घंटे से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. खासकर लोअर कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे भारी रह सकते हैं. यानी इस दौरान भारी से भारी बारिश हो सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 12 और 13 सितंबर भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले 24 घंटे में गढ़वाल और कुमाऊं के ज्यादातर जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसे में लोगों को मौसम के मिजाज को देखते हुए सावधान रहना होगा.
इन जिलों में होगी भारी बारिश: रोहित थपलियाल ने बताया कि कुमाऊं रीजन में उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है तो वही गढ़वाल रीजन के पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी में भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. वहीं, इसके अलावा चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.