खेल

महिला प्रीमियर लीग के दसवें मुकाबले में आज गुजरात जाएंट्स से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दसवें मुकाबले में आज यानि मंगलवार को गुजरात जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स होगी आमने- सामने। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। डब्ल्यूपीएल का रोमांच अब चरम पर पहुंच रहा है। सोमवार को आरसीबी और यूपी वारियर्स के बीच मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला। यह डब्ल्यूपीएल इतिहास का पहला सुपर ओवर था। गुजरात और दिल्ली की टीमें बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन से जूझ रही हैं, लेकिन इस मैच में भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

गुजरात-दिल्ली दोनों को पिछले मैच में मिली थी हार
गुजरात और दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पिछले दो सत्र में अंतिम स्थान पर रही गुजरात की टीम तीन मैच में सिर्फ एक जीत के साथ अंतिम स्थान पर है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी पिछले मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ 33 रन की हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टीम की पांच मैच में यह तीसरी हार थी।

मौजूदा सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है दिल्ली
लीग की शुरुआत के बाद से ही सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल रही दिल्ली की टीम मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्रबल दावेदारों में शामिल दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक कमजोर प्रदर्शन किया है। टीम का बल्लेबाजी क्रम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने अच्छी शुरुआत की है लेकिन उसका फायदा उठाने में नाकाम रही हैं। लेनिंग अब तक सिर्फ अच्छी पारी खेल पाई हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का उनके खेल पर असर पड़ा है। शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स और अनाबेल सदरलैंड ने कुछ मौकों पर प्रभाव छोड़ा है लेकिन वे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई हैं।

गार्डनर पर निर्भर गुजरात की टीम
दूसरी ओर गुजरात जाएंट्स की टीम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पर बहुत अधिक निर्भर है जो उनके लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं। गार्डनर टूर्नामेंट में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन पारियों में 141 रन बनाए हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उनकी विफलता ने टीम की बल्लेबाजी में गहराई की कमी को उजागर कर दिया क्योंकि टीम सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई।

भारतीय बल्लेबाजों, विशेषकर तीसरे नंबर पर खेल रहीं डी हेमलता पर दबाव बढ़ रहा है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रही हैं। गेंद के साथ गार्डनर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा का अच्छा साथ मिला है। हालांकि अगर गुजरात को आगामी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसे अपनी ऑलराउंडर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस सात बजे होगा।

कहां देख सकते हैं मुकाबला?

महिला प्रीमियर लीग 2025 के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 के अलग-अलग भाषाओं के चैनल पर इस टूर्नामेंट के मुकाबले देख सकते हैं। और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

गुजरात जाएंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लॉरा वोलवार्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, डी हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, केशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा और शबनम शकील।

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, अनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजेन कैप, मीनु मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, तानिया भाटिया, सारा ब्राइस, टिटास साधु।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top