दिनांक 18/05/2024 को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना नेहरू कॉलोनी को कुछ अज्ञात लड़को द्वारा एक लड़के को तमाचा दिखाकर अपहरण कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर शीघ्र घटना का अनावरण करने के निर्देश दिए गए l जिस पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना स्तर से अलग- अलग टीमें गठित कर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग सुनिश्चित की गई। पुलिस की सघन चेकिंग देख अभियुक्त अप्रहृत व्यक्ति को दून यूनिवर्सिटी रोड पर छोड़कर फरार हो गए l घटना के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 151/24 धारा 323/342/364 /504/506 /34 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक अभियुक्त प्रशांत पंडित को घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ में प्रकाश में 02 अन्य अभियुक्तों मयंक अग्रवाल तथा शशांक साहू को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल एक विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ में प्रॉपर्टी के कॉमिशन को लेकर हुए विवाद में उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया है।
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पता
- प्रशांत पंडित पुत्र राकेश पंडित राकेश पंडित निवासी गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 29 वर्ष ।
- शशांक साहू पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र साहू निवास शाहनगर गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 31 वर्ष ।
- मयंक असवाल पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सृष्टि विहार फेस 2 दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 18 वर्ष
