उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है. शनिवार को यह घोषणा की गई. दीपम सेठ वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (SSB) में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. उनके करियर का सफर बेहद प्रतिष्ठित और अनुभवपूर्ण रहा है. दीपम सेठ के पास प्रशासनिक सेवा का लंबा अनुभव रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में की.
इसके बाद उन्होंने आगरा में सिटी एसपी के पद पर कार्य किया. उत्तराखंड के गठन के बाद, उन्होंने राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के रूप में सेवाएं दीं. इसके अतिरिक्त, उन्होंने गृह विभाग में अपर सचिव, प्रांतीय सशस्त्र बल के महानिरीक्षक और कानून-व्यवस्था के आईजी के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं. पिछले वर्ष, उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चंडीगढ़ में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया था. उनके बहुआयामी अनुभव और नेतृत्व क्षमताओं को देखते हुए उनसे राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है.