https://youtu.be/koxaT8exhLk
प्रदेश में नौकरशाही द्वारा जनप्रतिनिधियों का अनादर कोई नई बात नहीं है हर बार विधानसभा और तमाम प्लेटफार्म पर जनप्रतिनिधि इस बात को उठाते हैं कि नौकरशाही उनका अनादर करती है हाल के दिनों में विधायक से लेकर कई नेता इस बात को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं और मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार भी इसको लेकर अधिकारियों को आदेश जारी कर चुके हैं ऐसे में प्रदेश के नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इस मामले को लेकर अपना सख्त रुख दिखाया है जी हां प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश का प्रदेश के तमाम नौकरशाहों को संदेश साफ है उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना अनिवार्य है उनके अनुसार वैसे तो ज्यादातर मामलों में ऐसी शिकायतें नहीं आती हैं लेकिन जिनमें कुछ अनुभव की कमी है उनको इसके बारे में जानकारी दी जाएगी लेकिन अगर उसके बावजूद प्रदेश में ऐसी घटनाएं हुई तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही को भी अंजाम दिया जा सकता है।