उत्तराखंड

38वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत हैंडबॉल में खिलाड़ियों के चयन में अनियमितता की शिकायत

देहरादून। एक ओर उत्तराखण्ड 38 वें राष्ट्रीय खेलो की मेजबानी कर रहा हैँ। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा वहीँ प्रदेश के हैंडबाल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर से बंचित करने के संबंध में सोहन सिंह बिष्ट लेन नम्बर 1 वार्ड नम्बर इन्द्रप्रस्थ अपर नत्थनपुर, देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सवालों के जबाब मांगे गए हैं।

38 वें राष्ट्रीय खेलों (हैंडबाल इण्डोर एवम् हैंडबाल बीच – पुरुष वर्ग) की चयन प्रकिया में हुई अनियमितता के सम्बन्ध में उनके द्वारा सूचना मांगी गई हैँ।

बिन्दू संख्या -1

दो बार चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसके तहत पहली चयन प्रक्रिया में जो कि दिनांक 01/01/2025 को आयोजित की गई थी उसमें वीडियोग्राफी कराई गई तथा दूसरी चयन प्रक्रिया जो कि दिनांक 13/01/2025 को आयोजित करायी गई उसमें वीडियोग्राफी क्यों नहीं कराई गई।

बिन्दू संख्या -2

चयनित खिलाड़ियो का पूर्ण विवरण दिया जाये तथा जो खिलाड़ी सरकारी व प्राईवेट नौकरी में कार्यरत हैं उनका (सर्विस सार्टिफिकेट) की प्रति उपलब्ध करायी जाये तथा अन्य चयनित खिलाड़ियों का स्थायी निवास की प्रति उपलब्ध कराई जाये।

बिन्दू संख्या -3

टीम का चयन और कैंप की प्रकिया अभी तक क्यों नहीं प्रारम्भ की गई जबकि खेल प्रारम्भ होने में मात्र कुछ ही दिन शेष हैं तथा जो बीच हैंडबाल होना है उसका चयन प्रकिया मिटटी के ग्राउण्ड में कराया गया तथा उत्तराखण्ड से जो भी खिलाड़ी बीच हैंडबाल खेलेगें उसमें से वर्तमान में कोई भी खिलाडी पूर्व में बीच हैंडबाल नहीं खेला है तो वह खिलाड़ी इतने कम समय में अपनी तैयारी कैसे कर पायेगा। खिलाडियो को अब तक ना तो इण्डोर की सुविधा प्राप्त हुयी है ना ही बीच की सुविधा प्राप्त हुई है ऐसे में खिलाड़ी कैसे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते है।

बिन्दू संख्या -4

आई०ओ०ए० की गाईड लाईन में यह निदेशित किया गया है कि स्टेट हैंडबाल फैडरेशन तथा स्टेट ओल्मपिक एसोसियेशन मिलकर चयन प्रक्रिया का आयोजन करें, इसमें स्टेट हैडबाल फैडरेशन की अनदेखी की गई है और चयन प्रक्रिया स्टेट ओलम्पिक एसोसियेशन द्वारा असंयोजित तरीके से कराई गई है।

बिन्दू संख्या -5

जो चयन प्रक्रिया दिनांक 13/01/2025 को आयोजित करायी गयी उसकी सूचना जानबूझकर देरी से दी गई (दिनांक 12/01/2025 दोपहर 3 बजे) के बाद खिलाड़ियो को सूचना मिली ये इसलिये किया गया ताकि चयन प्रक्रिया में कम से कम खिलाड़ियो उपस्थित हो सके यह एक पहाड़ी राज्य है दूर से खिलाड़ियों को आने के लिये अविलम्ब सूचित किया जाना अनिवार्य था जो नही किया गया जबकि जो चयन का पत्र था उसमें दिनांक 10/01/2025 अंकित की गयी थी यह पत्र खिलाड़ियों को देरी से क्यों प्रेषित किया गया।

बिन्दू संख्या -6

आई०ओ०ए०की गाइड लाइन के तहत यह निदेशित किया गया है कि यदि अन्य राज्य का खिलाड़ियों उत्तराखण्ड से खेलता है तो वह कम से कम 06 माह से उत्तराखण्ड मे नियुक्त हो या उत्तराखण्ड का मूल निवासी हो, इस बिन्दू पर सभी खिलड़ियो पर विशेष ध्यान दिया जाये।उपरोक्त प्रकरण पर उनके साथ रोबिन सौरभ दीपक अरुण आदि ने उत्तराखण्ड खेल विभाग से हैंडबाल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने हेतु चयन करने के लिए अवसर की मांग की हैँ।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top