देहरादून, मंगलवार को देहरादून में आम आदमी पार्टी पूरे जोश में नजर आई क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून के दिल कहे जाने वाले घंटाघर से राजपुर रोड तक रोड शो निकाल रहे थे।। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश भी हाई नजर आ रहा था । लेकिन इसी रोड शो में जेब कतरों का भी जोश कम नही था क्योंकि रोड शो में एक दो नही बल्कि 17 लोगों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए। कभी देहरादून के भीड़ भरे बाजारों मैं अपने टप्पे बाजी का हुनर आजमाने वाले जेब कतरे इन दिनों कोविड के चलते मायूस नजर आ रहे थे।। लेकिन आज आम आदमी पार्टी का रोड शो मानो उनके लिए बहार बनकर आ गया।।
बिग ब्रेकिंग:- देहरादून में आम आदमी पार्टी का रोड शो , तो जेब कतरो की मौज
By
Posted on