अल्मोड़ा साइकिल क्लब के 3 सदस्यों ने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर बद्रीनाथ धाम पहुंचे यह पहली दफा है कि किसी ने पंच केदार ओं की यात्रा साइकिल से की हो। साइकिल क्लब ने साइकिल से पंच केदार की दूरी नाप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 27 सितंबर विश्व पर्यटन दिवस के दिन से अल्मोड़ा के युवा दिनेश दानु, गोपाल सिंह नेगी व अजय सिंह फर्त्याल जिन्होंने अल्मोड़ा जिले से अपनी साइकिल यात्रा की शुरुवात कर बागेस्वर भराड़ी से पिंडर घाटी -बदिया कोट से 15 km पैदल बोर बलड़ा से मारतुलि बुग्याल होते हुए इन्होंने साइकिलिंग ट्रैक प्रारंभ किया।
तीनो युवाओ ने अपने साहसिक होने का परिचय तब दिया जब इन्होंने उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध पंच केदारों की साइकिल से यात्रा कर डाली जहां लोग पैदल जाने मैं भी असमर्थ हो जाते है। पंच केदार की पूरी यात्रा साइकिल से कर अल्मोड़ा के तीनों साहसिक युवाओ ने उत्तरखण्ड का नाम रोशन ही नही अपितु पूरे पर्यटन विभाग व ट्रैकरों को गौरवान्तित किया है।
पहाड़ के लिए इन तीन युवाओं ने कर दिया कमाल
By
Posted on