देहरादून– पिछले दिनों शिक्षा मंत्री ने घोषणा की थी जी प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बदला जाएगा इसके लिए मंत्री उत्साहित भी नजर आ रहे थे लग रहा था जैसे अब कुछ अलग होगा लेकिन अब लगने लगा है की शिक्षा महकमे की एक अच्छी योजना सियासत की भेंट चढ़ जाएगी जी हां सरकारी विद्यालय में घटती छात्र संख्या और पब्लिक स्कूलों के प्रति बढ़ते मुंह को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने हर ब्लॉक में 2 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की अटल आदर्श स्कूलों के लिए खुद शिक्षा मंत्री ने विभिन्न जिलों ब्लॉक में जाकर जनता से फीडबैक लिया योजना के लिए 190 स्कूलों की सूची भी तैयार कर ली ऐसे में अब मंत्री कह रहे हैं कि इन स्कूलों के बारे में स्थानीय विधायकों से भी सुझाव लिए जाएं साफ है विधायकों से सुझाव लेने का मतलब अपने अपने क्षेत्रों में स्कूलों को लेकर खींचतान शुरू प्रदेश में 95 ब्लॉक है और 70 विधायक देहरादून उधम सिंह नगर और हरिद्वार के साथ-साथ नैनीताल जैसे जिले में ब्लॉकों की संख्या से ज्यादा विधायक है इस महत्वकांक्षी योजना पर पेच फसना तय माना जा रहा है साफ है अब विधायक जी तय करेंगे उनकी विधानसभा में किस स्कूल को अंग्रेजी मीडियम के स्कूल में बदलना है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब विभाग मैं अपनी तरफ से तमाम स्कूलों को तय किया है तो फिर नई व्यवस्था को लेकर क्यों आगे बढ़ा जा रहा है ऐसे में माना जा रहा है विधायकों के इस योजना में शामिल होते ही श्रेय और राजनीति जरूर घुस जाएगी जो योजना का बंटाधार कर देगी ।
