देहरादून– डोईवाला से उत्तरकाशी के लिए रेलवे लाइन प्रोजेक्ट भी आकार लेने लगा है रेल विकास निगम ने इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है 24000 करोड़ रुपए कि इस प्रोजेक्ट में डोईवाला से उत्तरकाशी तक 10 स्टेशन बनाने प्रस्तावित है इस रेल लाइन पर मार्च 2018 से सर्वे चल रहा था रेल विकास निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु बडोनी एजीएम विजय डंगवाल प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री को तहसील से प्रोजेक्ट की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 2:15 साल के प्रयासों के बाद इस प्रोजेक्ट का समय पूरा कर लिया गया है अब इसके दूसरे चरण की तैयारी शुरू होगी साहब पर्यटन के लिए बेहद अहम होगा डोईवाला से बड़कोट ,उत्तरकाशी के लिए पर्यटन के साथ साथ सामरिक लिहाज से अहम है उत्तरकाशी तक रेल लाइन से सीमा तक सेना की पहुंच आसान होगी वहीं दूसरी तरफ राज्य में पर्यटन के विकास को पंख लगेंगे डोईवाला उत्तरकाशी कृषि बेल्ट बागवानी के लिहाज से भी काफी समृद्ध है राज्य के कृषि उत्पादों के राज्य और देश के बाजारों तक पहुंच किफायती और आसान हो जाएगी
डोईवाला से उत्तरकाशी रेल लाइन को लेकर भी आगे बढ़ रहा काम जानिए ये योजना क्यों होगी अहम
By
Posted on