स्वास्थ्य

विश्व अल्जाइमर दिवस- दिमागी तंदुरुस्ती के लिए इन योगासनों का करें अभ्यास

हर साल 21 सितंबर को विश्व अल्ज़ाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को अल्ज़ाइमर जैसी गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारी के बारे में जागरूक करना है। यह रोग धीरे-धीरे स्मृति, सोचने-समझने की क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति को प्रभावित करता है। दुनियाभर में लाखों लोग अल्ज़ाइमर से जूझ रहे हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में इसके मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।

विशेषज्ञ बताते हैं कि अल्ज़ाइमर को नज़रअंदाज़ करना खतरनाक साबित हो सकता है। इससे बचाव के लिए हेल्दी डाइट, संतुलित जीवनशैली और नियमित योगाभ्यास बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। खासकर कुछ योगासन ऐसे हैं जो दिमाग को अधिक सक्रिय रखते हैं, एकाग्रता बढ़ाते हैं और याददाश्त को मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं वर्ल्ड अल्ज़ाइमर डे 2025 पर दिमागी शक्ति बढ़ाने वाले कुछ प्रमुख योगासनों के बारे में।

दिमागी शक्ति बढ़ाने वाले प्रमुख योगासन

1. पद्मासन
यह आसन मन को स्थिर करता है और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। नियमित अभ्यास से तनाव और चिंता कम होती है। माइग्रेन से पीड़ित लोगों के लिए भी यह योगासन लाभकारी माना जाता है।

2. वज्रासन
खाने के बाद किया जाने वाला यह आसन पाचन को सुधारता है और मानसिक सेहत पर सकारात्मक असर डालता है। घुटनों के बल बैठकर ध्यान लगाने से दिमाग को शांति और स्थिरता मिलती है।

3. प्राणायाम
प्राणायाम का अभ्यास मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाता है। इससे मानसिक स्पष्टता बढ़ती है, तनाव कम होता है और सोचने-समझने की क्षमता बेहतर होती है।

4. शीर्षासन
इस आसन को योग का राजा कहा जाता है। रोजाना कुछ मिनट शीर्षासन करने से मस्तिष्क में रक्त संचार बढ़ता है, जिससे स्मृति और फोकस पावर मजबूत होती है।

5. ताड़ासन
यह सरल मगर असरदार आसन शरीर और दिमाग के बीच तालमेल बनाता है। ताड़ासन तनाव को कम करता है और मानसिक शक्ति को बढ़ावा देता है।

इस तरह योगासन को अपनी दिनचर्या में शामिल करके न सिर्फ अल्ज़ाइमर जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है, बल्कि दिमाग को लंबे समय तक सक्रिय और स्वस्थ भी रखा जा सकता है।

(साभार)

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top