खेल

महिला प्रीमियर लीग 2026- आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला आज

चार मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी आरसीबी की नजरें पांचवीं जीत पर

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शानदार लय में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज यानि सोमवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। अब तक अपने चारों मुकाबले जीत चुकी आरसीबी की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है और उसका लक्ष्य जीत की इस लय को बरकरार रखना होगा। कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में आरसीबी ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में संतुलित प्रदर्शन किया है, जिससे वह टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में शामिल नजर आ रही है।

आरसीबी की ताकत बना संतुलित प्रदर्शन

आरसीबी के लिए सबसे सकारात्मक संकेत कप्तान स्मृति मंधाना की फॉर्म में वापसी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने 96 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिलाई थी। उनके साथ सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने भी अच्छी शुरुआत दी है, हालांकि बड़े स्कोर की तलाश अभी जारी है। मध्यक्रम में जॉर्जिया वोल ने पिछले मैच में नाबाद 54 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की।

इसके अलावा ऋचा घोष, नादिन डी क्लर्क, गौतमी नायक और राधा यादव जैसी आक्रामक बल्लेबाज आरसीबी की बल्लेबाजी को और मजबूती देती हैं। गेंदबाजी विभाग में लॉरेन बेल और सायली सतघरे नई गेंद से प्रभावी रही हैं, जबकि स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी श्रेयांका पाटिल, प्रेमा रावत और राधा यादव ने बखूबी निभाई है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ पिछली जीत भी आरसीबी के हौसले बढ़ाने वाली है।

गुजरात जायंट्स की निगाहें वापसी पर

दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन लगातार दो हार के बाद टीम को लय दोबारा हासिल करने की चुनौती है। कप्तान एशले गार्डनर के नेतृत्व में टीम के पास बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, कनिका आहूजा और जॉर्जिया वेयरहम जैसी अनुभवी और प्रतिभाशाली बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन सामूहिक प्रदर्शन की कमी टीम के लिए चिंता का विषय रही है।

गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर से टीम को काफी उम्मीदें हैं, हालांकि वह अभी तक अपेक्षित प्रभाव नहीं छोड़ पाई हैं। ऑलराउंडर सोफी डिवाइन ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया है, लेकिन जीत के लिए अन्य खिलाड़ियों का सहयोग जरूरी होगा।

अब देखना होगा कि मजबूत लय में चल रही आरसीबी अपना दबदबा कायम रख पाती है या गुजरात जायंट्स इस मुकाबले में वापसी कर अंक तालिका में मजबूती हासिल करती है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

गुजरात जाएंट्स: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह ठाकुर, भारती फुलमाली, टिटास साधु, काशी गौतम, कनिका आहूजा, तनुजा कंवर, जॉर्जिया वेयरहम, अनुष्का शर्मा, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, यास्तिका भाटिया, शिवानी सिंह, डैनी व्याट-हॉज, राजेश्वरी गायकवाड़ और आयुषी सोनी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, लॉरेन बेल, लिन्से स्मिथ, प्रेमा रावत, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, गौतमी नायक, प्रथ्योषा कुमार, डी. हेमलता और सयाली सतघरे।

मुकाबले से जुडी जानकारी –

समय: 7:30 PM IST (टॉस 7:00 PM)

लाइव टेलीकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर लाइव टीकाकास्ट मिलेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

Ad Ad

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top