उत्तराखंड

Dehradun में महिला से लूट का मामला, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

दिनांक: 03-10-23 की प्रात: समय लगभग 00ः45 बजे मोहित नगर, थाना बसन्त विहार निवासी श्रीमती नम्रता बोहरा पत्नी श्री सुनील कुमार बोहरा के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर नगदी व ज्वैलरी लूट ली गयी थी। उक्त सम्बन्ध में वादिनी उपरोक्त द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना बसन्त विहार पर अंतर्गत धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल एक विशेष टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष बसन्त विहार को 48 घंटे के अन्दर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिये गये थे।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में वादिनी से जानकारी करने प्राप्त करते हुए घटनास्थल के आसपास 04 कि0मी0 के दायरे में लगे लगभग 250 सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया साथ ही पूर्व में चोरी, नकबजनी में जेल गए अभियुक्तों, नशे के आदी व्यक्तियों सहित लगभग 150 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त अभियुक्त के हुलिये से मुखबिरों को अवगत कराते हुए अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त संदिग्ध हुलिये से मिलता जुलता एक अभियुक्त अंकित ठाकुर जो पूर्व में चोरी व लूट की कई घटनाओं में जेल जा चुका है कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के समबन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी पर अभियुक्त वहाँ नहीं मिला, अभियुक्त के सम्बन्ध में शास्त्रीनगर खाल में रहने वाले उसके चाचा से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त दिनांक: 02-10-23 को उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर पर आया था तथा घर में नहाने के बाद अपने कपडे बदलकर चला गया, जाते समय उसके द्वारा अपने चचेरे भाई को पैसों की तंगी के सम्बन्ध में बताते हुए किसी घटना को अजांम देने की बात कही थी, जिस पर पुलिस द्वारा उसके पुराने दोस्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुऐ उनसे भी पूछताछ की गयी। पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अकिंत ठाकुर को दिनांक: 04-10-23 की रात्रि में काली मन्दिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से लूटे गए जेवरात, नगदी व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

अभियुक्त अंकित ठाकुर द्वारा पूछताछ में बताया कि वह चार-पांच दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था, उसके चाचा द्वारा उसे घर से बेदखल करा दिया गया था, जिस कारण उसके पास रहने व खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं था, पूर्व में उसके द्वारा मोहित नगर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था तथा वह उस क्षेत्र से भली प्रकार से वाकिफ था इसलिये अपनी पैसों की किल्लत को दूर करने के लिये उसने उस क्षेत्र में दोबारा चोरी करने की योजना बनाई। जिसके लिये उसने मोहितनगर में एक घर को चिन्हित कर घटना से एक दिन पूर्व उक्त घर की रैकी की तथा दिनांक: 03-10-23 की देर रात्रि उक्त घर में घुसकर चाकू की नोक पर घर में रहने वाली महिला से नगदी करीब 35000/रू, गले में पहनी एक सोने की चैन तथा अलमारी में रखे जेवर लूट लिये थे। जिनमें से 5000 /- रू0 अभियुक्त द्वारा खाने-पीने और अय्याशी में खर्च कर दिए।

नाम पता अभियुक्त:-

अंकित ठाकुर उर्फ गटर पुत्र अनिल ठाकुर निवासी शास्त्री नगर खाल, 369/1 इंदिरानगर, थाना बसंत विहार, उम्र 29 वर्ष

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top