गौचर भट्टनगर सडक टूटने से पांच निजी वाहन इसके जद में आ गयी है। और खेतों को फसलों को काफी नुकसान हो गया है। यह कार्य रेलवे द्वारा कुछ समय पहले किया गया था जो पुस्ता इनके द्वारा बनाया गया। उसकी गुणवत्ता पर लोगों ने उठाए सवाल। चमोली बीती रात को आई भारी बारिश से गौचर भट्टनगर जाने वाले मार्ग पर सड़क का हिस्सा टूट जाने पर सड़क किनारे खड़े पांच वाहन 100 मीटर नीचे खेतो में गिर जाने से भारी नुकसान, काश्तकारों के खेतों में मलवा भर जाने पर फसलों को भी हुआ नुकसान।
Uttarakhand Weather: आफत बनी मूसलधार वर्षा, गौचर में मलबे में दबे कई वाहन, जन-जीवन अस्त व्यस्त
By
Posted on