Uttarakhand Weather: तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मसूरी में ठंड बढ़ने के साथ छाने लगा कोहरानैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिले में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।वही देहरादून में भी देर रात से रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है ऐसे में सम्भलकर रहें।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को 24 घंटे सतर्क रहने को कहा गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिले में नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन आशंकित इलाकों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
