उत्तराखंड

इंतजार की घड़िया खत्म, कुछ ही घंटो बाद उत्तराखण्ड के सबसे गौरवान्वित पल 38वें नेशनल गेम्स का आगाज 

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को दिया संदेश – जाओ, छा जाओ

रजत जयंती खेल परिसर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंगारंग उद्घाटन समारोह में खेलों का आगाज करने जा रहे हैं। इसके लिए भारतीय ओलम्पिक संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत कई मेहमान पहुंच चुके हैं और बाकी मंगलवार दोपहर तक देहरादून पहुंच जाएंगे। खेलों की पूर्व संध्या पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने अपने खिलाड़ियों को संदेश दिया है – जाओ और खेल फलक पर छा जाओ।

देश दुनिया की नजरें इस वक्त देवभूमि उत्तराखंड पर हैं। यहां 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों की उत्तराखंड अपने इतिहास में पहली बार मेजबानी कर रहा है। नेशनल गेम्स के लिए देश भर के खिलाड़ियों का उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। नेशनल गेम्स में 9 हजार से ज्यादा खिलाड़ी उत्तराखंड की धरती पर अपना दमखम दिखाएंगे। खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग यहां पहुंच सकते हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेलों की पूर्व संध्या पर कहा कि सरकार के रूप में हम खेल आयोजन को बेहतर से बेहतर जो कर सकते थे वह सब किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब प्रदेश की टीमों से अपेक्षा है कि वे अपने दमदार प्रदर्शन से देवभूमि को गौरवांवित करें।

सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग 400, बैडमिंटन 240, फुटबॉल 352, राफ्टिंग 136, रग्बी 192, वेटलिफ्टिंग 160, स्क्वैश 192, बॉक्सिंग 208, योगासन 272, आर्चरी 288, रोइंग 240, हॉकी 360, लॉन टेनिस 100, नेटबॉल 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन 320, जिमनास्टिक 350, एथलेटिक्स 700 खिलाड़ी भाग लेंगे।
टेबल टेनिस 136, फेंसिंग 264, जूडो 253, रेसलिंग 288, क्लियर पट्टू 220, मलखम 192, लॉन बॉलिंग 112, एकॉस्टिक 588, साइकिलिंग 432, कैननोइंग एंड कयाकिंग 224, हैंडबॉल 416, कबड्डी 288, वॉलीबॉल 256 और बास्केटबॉल में 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

डे नाइट होंगे कई गेम्स
ग्राउंड्स पर डे नाइट कंपटीशन की पूरी तैयारी की गई है। कई प्रतियोगिताएं सुबह 6:00 बजे से और देर रात तक होंगी। आउटडोर इंडोर कंपटीशन के लिए इस्तेमाल होने वाली लाइट विशेष प्रकार की लाइट होगी, जिन्हें कंप्यूटर से कंट्रोल किया गया है ताकि लाइट का इफेक्ट गेम पर ना पड़े और किसी तरह का कोई शैडो खिलाड़ी को डिस्टर्ब ना करें। लाइटों को इस तरह से सेट किया गया है जो कि नेचुरल फील दे। नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स रग्बी 7, आर्चरी, फुटबॉल, हॉकी जैसे आउटडोर मुकाबले ऐसे हैं जो कि स्पोर्ट्स लाइट की रोशनी में होंगे।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हर खेल में उस देश से उपकरण मंगाए गए हैं, जिनकी क्वालिटी विश्व स्तरीय लेवल पर बेस्ट मानी जाती है. सभी खेल आयोजनों पर सभी उपकरण इंस्टॉल किये जा चुके है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के सभी इवेंट्स प्रदेश में ही करने के लिए हमने कई खेल अवस्थापनाएं तैयार की हैं। हमारे यहां जिन खेलों को कराने की सुविधा नहीं थी। हमने समय रहते उन खेल विधाओं के लिए विश्वस्तर के खेल मैदान और साइकिलिंग वेलोड्रोम जैसी सुविधाएं विकसित की।

जुबिन नौटियाल और पवनदीप दिखाएंगे जलवा

मैदान के बीच में एक 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल तैयार की जा रही है। जिस पर लाइट प्रोटेक्शन के माध्यम से फील्ड के हर कोने में वीडियो शो देखा जा सकेगा। इसके अलावा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इसी वीडियो वॉल के चारों तरफ थ्री लेवल स्टेज तैयार किया जा रहा है, जिस पर कल 3 से 4 हजार आर्टिस्ट अलग-अलग समय में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन, पांडवाज बैंड आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे। पूरे स्टेडियम में तकरीबन 1000 से 1500 लाइटें इंस्टॉल की जा रही है, जो कि एक भव्य लाइट शो और उसके बाद फायर वर्क्स भी नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएगी।

ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे करीब 25,000 लोग
पूरे देश भर से तकरीबन 25,000 लोग इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे। अलग-अलग राज्यों से तकरीबन 20 से 25 एथलीट और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स इस प्रोग्राम में भाग लेंगे। वहीं, फील्ड में एथलीट की परेड का पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुआयना करेंगे और उसके साथ ही उन्हें सलामी भी दी जाएगी। पीएम का स्टेज साउथ स्टैंड पर बनाया गया है जबकि, पीएम मोदी के स्टेज के दाहिनी तरफ एक वीआईपी क्षेत्र रखा गया है। उसके बाद प्रेस के लोगों के लिए 200 सीट रिजर्व रखी गई है तो वहीं सामने वाले नॉर्थ स्टैंड में भी लोअर स्टैंड में वीआईपी और अपर स्टैंड में पब्लिक के लिए खुला रखा गया है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top