केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बुधवार (20 नवंबर) को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार (19 नवंबर) को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया. मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा होमगार्ड और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं. एसपी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंद है और मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों पर योजना बनाई गई है. संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी और अन्य निगरानी उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. एसपी रुद्रप्रयाग ने बताया कि चुनाव प्रचार का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रचार किया. अब सभी की निगाहें मतदान प्रक्रिया और शनिवार (23 नवंबर) को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं.
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्र दुर्गम इलाकों में स्थित हैं. इन इलाकों में पोलिंग पार्टियों को समय पर पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए. हेलिकॉप्टर और अन्य परिवहन साधनों की मदद से पोलिंग पार्टियों और ईवीएम को सुरक्षित पहुंचाया गया. प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि सभी पोलिंग पार्टियां समय पर अपने निर्धारित केंद्रों पर पहुंचें. प्रशासन ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहयोग प्रदान करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.