वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी ट्रेन से भी कम टाइम में पहुंचाएगी, 25 मई को होगी शुरू; दिल्ली-देहरादून का कितना किरायादिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR), यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से अब पर्यटक और रेली यात्री अब पहले से ज्यादा आसानी से उत्तराखंड पहुंच सकेंगे। दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, हरिद्वार पहुंचकर यात्री अन्य पर्यटक स्थल भी जा सकेंगे। दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक जाम के झाम से भी यात्रियों को राहत मिलेगी।दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की शुरुआत होने वाली है। पीएम मोदी (PM Modi) 25 मई को दिल्ली से वर्चुवली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन चलाने को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार को किया गया।




