उत्तराखंड

Uttarkashi Tunnel Collapse: PM मोदी ने CM धामी से लिया अपडेट, सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द

उत्तरकाशी के तहसील डुंडा के तहत सिल्क्यारा में निर्माणाधीन टनल के धंसने से फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है। कंपनी की ओर से जारी की गयी सूची के अनुसार टनल में 40 मजदूर फंसे हुए हैं। यह मजदूर बिहार, उड़ीसा, असम, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के हैं। राहत एवं बचाव कार्य के चलते जनपद उत्तरकाशी के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना के संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी से जानकारी ली है। सीएम धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार को श्रमिकों के सकुशल बाहर निकालने में मदद का भरोसा दिलाया। केंद्रीय एजेंसियों को इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लेपचा से लौटते ही सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय मलबा आने की वजह से टनल में फंसे श्रमिकों की स्थिति कह जानकारी ली। राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी ली है। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी को श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। भारत सरकार की ओर से केंद्रीय एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top