उत्तराखंड

Uttarakhand: मात्र 15 मिनट में पहुंच जाएंगे देहरादून से मसूरी, शुरू होगा रोप-वे का रोमांचक सफर; जानिए पूरा मसला

भारत में आप कई बार रोपवे से एक जगह से दूसरी जगह गए होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा था देहरादून से मसूरी के लिए भी रोपवे की सुविधा जल्दी शुरू हो जाएगी। इसके बनते ही आप उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह मसूरी घूम सकते हैं। Dehradun To Mussoorie Ropeway मतलब रोपवे की मदद से आप मात्र 15 मिनट में यात्रा कर सकते हैं। यही नहीं, यहां आने वाले हर यात्री को घूमने में बड़ा मजा भी आएगा, आप रोपवे के जरिए पहाड़ों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। दून-मसूरी रोप-वे परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। दो साल बाद पर्यटक रोप-वे के माध्यम से मसूरी पहुंचने लगेंगे। आमतौर पर पर्यटन सीजन में पर्यटकों को देहरादून से मसूरी पहुंचने के लिए 1.5 से तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन रोप-वे के माध्यम से पर्यटक मात्र 15 मिनट में सफर पूर्ण कर मसूरी का आनंद ले सकेंगे। सड़क मार्ग से देहरादून से मसूरी की दूरी 33 किमी है, जबकि रोप-वे से यह दूरी 5.5 किमी की हो रही है, इसे भारत का सबसे बड़ा रोपवे कहा जाएगा।

बता दें, देहरादून से मसूरी के बीच का डिस्टेंस करीबन 33 किमी है, और इसकी लागत करीबन 300 करोड़ है। इस प्रोजेक्ट को सितंबर 2026 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। रोप-वे के माध्यम से मसूरी का सफर पर्यटकों के लिए अत्यधिक रोमांच और खूबसूरत नजारों से भरा होगा। पहाड़ों के बीच से गुजर कर पर्यटक सीधे मसूरी की माल रोड में दस्तक देंगे। इससे पर्यटक सीजन में देहरादून की मसूरी और मसूरी नगर में लगने वाले जाम में भी अंकुश लगेगा। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पर्यटन सीजन में रोजाना 10 हजार से अधिक पर्यटक मसूरी पहुंचते हैं। ऐसे में मसूरी में यातायात बाधित हो जाता है और वाहन पार्किंग की भी समस्या होती है। दून-मसूरी रोप-वे से पर्यटन विभाग के राजस्व में अच्छा-खासा इजाफा होगा। साथ ही पुरकुल गांव में दिनभर वाहनों और पर्यटकों की चहल-पहल रहेगी। जिससे स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं, पर्यटकों को प्रदूषण मुक्त सफर कर सकेंगे।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top