उत्तराखंड में हरेला पर्व मनाया जा रहा है. हरेला पर्व बारिश की बौछारों के बीच मनाया जाएगा. दरअसल मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में बारिश का अनुमान लगाया है. गढ़वाल मंडल के 4 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान लगाया गया है. 3 जिलों में कुछ जगहों पर बारिश होगी. कुमाऊं मंडल में सभी 6 जिलों में अनेक जगह बारिश का अनुमान है. गढ़वाल मंडल में टिहरी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है. कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विज्ञान केंद्र ने लगाया है. बारिश को देखते हुए पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही बादलों के गरजने का भी अनुमान लगाया है. बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी चमकेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन हो सकता है. चट्टानें गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं. बाढ़ से भी सतर्क रहने को कहा गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि लगातार बारिश के कारण बांधों और बैराजों से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होगी. ऐसे में नदियों के आसपास जाने से बचें और तटीय इलाकों में रहने वाले लोग सावधान रहें. चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्रियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है.