प्रदेश में उत्तराखंड एसटीएफ के द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में एक बड़ी खबर दिल्ली से सामने आ रही है यहां पर एस. टी. एफ. द्वारा उत्तराखंड के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपनी एस.टी.एफ. टीमों को लगाया गया है, प्रत्येक इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक ठोस प्लान बनाकर गैर राज्यों में एसटीएफ द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही है।
जिसके क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि शातिर अपराधी सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर थाना, जसपुर जनपद उधम सिंह नगर थाना जसपुर से वाँछित चल रहा था, गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा 15000 रु. का ईनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ को सूचना मिली कि सुधीर कुमार उक्त मॉडल टाउन थाना क्षेत्र दिल्ली में छिप कर रह रहा है।
इस सूचना पर कल देर रात्रि में दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजपुरा क्षेत्र में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ की टीम के द्वारा छापा मारकर इस शातिर ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है। इनामी अपराधी गुड मंडी राजपुरा थाना मॉडल टाउन दिल्ली में एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था।