उत्तराखंड

उत्तराखंड: होली के दौरान अलग अलग क्षेत्रों में हुईं छह दुर्घटनाएं, काठगोदाम मल्ला चौकी प्रभारी समेत आठ की डूबने से मौत

होली के दिन डूबने की छह अलगअलग घटनाओं में चौकी इंचार्ज और तीन छात्रों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. काठगोदाम मल्ला चौकी प्रभारी अमरपाल सिंह (34) होली खेलने के बाद शनिवार शाम करीब चार बजे नहाने के लिए गौला बैराज में चले गए. दारोगा के साथ पुलिस प्राधिकरण का कर्मचारी दीपक कुमार और जल पुलिस का जवान प्रताप गढ़िया भी थे. दारोगा बैराज में तैरते हुए आगे निकल गए. इस बीच दीपक पानी में डूबने लगा तो दारोगा ने दीपक को बचाने के लिए कहा. जल पुलिस के जवान ने तत्परता दिखाते हुए दीपक को पानी से निकाल लिया. इसके बाद दारोगा के नहीं दिखाई देने पर उन्हें शक हुआ और जल पुलिस के जवान ने डूबे हुए दारोगा को पानी से निकाला. उस समय दारोगा की सांसें चल रहीं थी. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

साथियों के साथ नदी में नहाने के दौरान डूबा
बनबसा में बीओबी के पास रहने वाला रितेश बटोला (17) पुत्र महेंद्र बटोला शुक्रवार सुबह 8:30 बजे होली पर भजनपुर निवासी व्योम चंद (16) पुत्र त्रिलोक चंद के साथ क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर आनंदपुर के पास बहने वाली बरसाती नदी हुड्डी में नहाने गया था. दोनों अपने साथियों के साथ नदी में नहाने लगे. अचानक व्योम डूबने लगा. उसे बचाने के लिए रितेश नदी में कूद गया. व्योम को बचाने के प्रयास में रितेश भी नदी में डूब गया. उनके साथियों के शोर मचाने पर वहां ग्रामीण और पुलिस के जवान पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों को नदी से निकालकर टनकपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. व्योम और रितेश 9वीं में पढ़ते थे. शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हेमंत कठैत ने बताया कि कुछ छात्र 18 मार्च को शारदा नदी तट पर पिकनिक मनाने गए थे. फागपुर निवासी अनुज कुमार (16) पुत्र ललित शारदा नदी के तट पर नहाते समय डूब गया. वह दसवीं कक्षा में पढ़ता था. थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि शनिवार शाम करीब 3:30 बजे एसडीआरएफ ने अनुज का शव बरामद किया.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
जिला शाहजहांपुर यूपी के खटियाटोला निवासी आशु श्रीवास्तव (26) पुत्र राजेश श्रीवास्तव शनिवार को अपने साथियों के साथ मां पूर्णागिरि धाम दर्शन करने आए थे. लौटते समय वह अपने साथियों साथ बूम आश्रम के पास नदी में नहाने गए. जहां आशु डूब गए. टनकपुर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉ. मो. उमर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही आशु की मौत हो गई थी. वह एक कंपनी में कार्यरत थे. रुद्रपुर में गंगापुर रोड स्थित एक तालाब में नहाने गए शाहजहांपुर (यूपी) निवासी अंकित सिंह (24) की डूबने से मौत हो गई. वह यहां जगतपुरा में किराए का कमरा लेकर रहते थे और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र स्थित एक मोबाइल की दुकान में काम करते थे. शुक्रवार को वह अपने कुछ साथियों के साथ होली खेलने के लिए गया हुआ था. तभी गंगापुर रोड स्थित एक तालाब में वह नहाने लगे. बताया जा रहा है कि साथियों के मना करने के बावजूद वह तालाब में नहाने की जिद करते रहे. जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिथौरागढ़ जिले मदकोट के वल्थी निवासी 52 वर्षीय भगत राम पैर फिसलने के कारण गोरी नदी में बह गए. उनका शव एक किलोमीटर दूर फगुवा में मिला. बीआरओ में मजदूरी करने वाले भगत राम शनिवार की सुबह वह गोरी नदी किनारे गए थे. अचानक हादसा हो गया. कोसी में डूबने से बैतड़ी, पालड़ी नेपाल निवासी गणेश राम की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई. वह चार महीने पहले ही मजदूरी करने खैरना आया था.

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top