उत्तराखंड

उत्तराखंड: घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

बाघ ने उस समय एक महिला पर हमला कर अपना शिकार बना लिया जब महिला तीन साथी महिलाओं के साथ कोसी नदी से पानी लेने गई थी।बाघ के हमले से हुई मौत के बाद ग्रामीण आक्रोश में आ गए और वन विभाग के खिलाफ आक्रोश ज़ाहिर करते नेशनल हाईवे 309 पर महिला का शव रख कर प्रदर्शन करने लगे जिस कारण हाइवे पर जाम लग गया।वन विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा काफी लम्बी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मांगों को मानते हुए उन्हें समझा बूझा कर जाम खुलवाया गया।मामला रिंगोड़ा गांव का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तुलसी देवी 70 वर्षीय निवासी रिंगोड़ा गांव की रहने वाली थी।बुधवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे तीन महिलाओं के साथ पानी लेने के लिए कोसी नदी की ओर निकली थी, कि घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया।अचानक हुए बाघ के हमले से सभी महिलाएं सन्न रह गई जब तक महिलाएं अपनी सुध बुध सम्भाल पाती।तब तक बाघ तुलसी देवी को अपने जबड़ों में दबा कर घसीटता हुआ झाड़ियों में कोसी नदी की ओर ले गया।

वही हमले की जानकारी तुलसी देवी के साथ मौजूद महिलाओं ने गांव जाकर ग्रामीणों और वन विभाग को दी। जिसके बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। काफी ढूंढने के बाद महिला का शव मजार नाले की ओर 500 मीटर की दूरी पर लहू लुहान हालत में पड़ा हुआ मिला। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 309 पर जाम लगा दिया।जिस कारण वाहनों का आवागमन ठप हो गया और यात्रियों को दिक्कतों का सामना काफी समय तक करना पड़ा। वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस और रामनगर वन विभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने ग्रामीणों से बातचीत की,कई घंटे तक चली बातचीत के बाद भी कोई निर्णय नहीं निकाला इसके बाद रामनगर तहसीलदार कुलदीप पांडे मौके पर पहुंचे ,और उन्होंने विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट से बातचीत कर गांव में पानी के लिए हैंड पंप लगाने को लेकर ₹5 लाख की मंजूरी दी गई। ग्रामीणों का कहना था कि उनको पानी के लिए जंगल में जाना पड़ता है जिससे बाघ का खतरा लगातार बना रहता है।बता दे कि ग्रामीणों की मांगे मानने के बाद जाम को खोल दिया गया।

वहीं मौके पर वार्ता के बाद डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों की गस्त लगा दी गई है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अकेले जंगल में न जाने की अपील करते हुए बताया कि घटना के संबंध में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को अवगत कराते हुए इस बाघ को पकड़े जाने की मौखिक अनुमति मिल गई है ,उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बाघ को पकड़े जाने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी करने के साथ ही ट्रेंकुलाइज करने वाली टीम को भी रवाना किया जाएगा उन्होंने बताया कि गांव में पानी की समस्या को लेकर रामनगर विधायक से हुई वार्ता के बाद विधायक द्वारा इस गांव में विधायक निधि से हैंड पंप लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की गई है, उन्होंने बताया कि गुरुवार से इस क्षेत्र में पंप लगाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी जाएगी तथा मृतका के परिजनों को नियम अनुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी ।

The Khabarnama India

About

The Khabarnama India उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Author

Author: Shubham Negi
Website: www.thekhabarnamaindia.com
Email: thekhabarnama2020@gmail.com
Phone: +91 84456 29080

To Top