मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में विकास कार्यो की समीक्षा और शासन तथा जनपद के मध्म यथाआवश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के लिये प्रमुख सचिव / सचिवों को जनपद प्रभारी नामित किया गया।
प्रदेश के सभी 13 जनपदों में विकास कार्यो की समीक्षा एवं शासन तथा जनपद के नाम यथाआवश्यक समन्वय स्थापित किए जाने के उद्देश्य से पूर्व में निर्गत कार्यालय आदेश संख्या: 1440/185 / रा.यो.आ./ प्रभा सचिव-जनपद /2016 दिनांक 22 नवम्बर 2021 का अवकमित करते हुए प्रमुख सचिव / सचिव को निम्नानुसार जनपद प्रभारी नामित किये जाने का निर्णय लिया गया है-