उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को कांग्रेस पार्टी ने दिया बड़ा झटका पार्टी के तमाम पदों से हटाया गया. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पत्र लिखते हुए कहा, कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है. और बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है. और इस लड़ाई को आप कमजोर कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन से मिलकर जब वह निकले थे, तो मीडिया के कैमरों में कैद हुए थे. जिसके बाद से कांग्रेस में उनके खिलाफ खासी नाराजगी नजर आ रही थी. वहीं उनसे हरीश रावत की नाराजगी का भी असर माना जा रहा है. इसलिए अगले आदेश तक आपको तमाम पदों से हटाया जाता है.
आपको बता दें पिछले दिनों किशोर उपाध्याय बीजेपी नेताओं से मिलते हुए पाए गए थे. जिसके बाद से कांग्रेस में उनके खिलाफ खासी नाराजगी नजर आ रही थी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने और भाजपा के नेताओं से मुलाकात कर कांग्रेस की सरकार के खिलाफ मुहिम को कमजोर करने का आरोप लगाया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ऐसी किसी संभावना से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि किशोर भाजपा जैसी सांप्रदायिक पार्टी में जाएंगे, ऐसा नहीं लगता.