तीन फरवरी को होगी कैबिनेट की बैठक, आबकारी नीति व यूसीसी पर हो सकता है फैसलाआबकारी नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, कुछ और प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक तीन फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसमें विधानसभा सत्र में पेश होने वाले विधेयकों को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलेगी। इनमें मुख्य रूप से यूसीसी विधेयक को सदन में पेश करने की मंजूरी दी जा सकती है।इसके अलावा आबकारी नीति समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, कुछ और प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं।
तीन फरवरी को उत्तराखंड कैबिनेट बैठक से प्रस्ताव पास होने के बाद 5 फरवरी से आहूत होने जा रहे उत्तराखंड विधानसभा के सत्र में धामी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट सदन के पटल पर रखेगी। दरअसल, अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दो फरवरी को कमेटी यूनिफॉर्म सिविल कोड का फाइनल ड्राफ्ट धामी सरकार को सौंपेगी। इसके बाद तीन फरवरी को इसी मसले पर उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट को सदन के पलट पर रखने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसीलिए इस बार की कैबिनेट बैठक और विधानसभा सत्र पर सबकी नजर रहेगी।




